मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर विद्यालयों में मंगलवार का अवकाश घोषित

प्रशासन

नागौर। // मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा क्षेत्र में अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के आधार पर नागौर जिले में दिनांक 06 अगस्त को अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नागौर के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 04 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नागौर जिले में संचालित कक्षा 01 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 6 अगस्त को अवकाश घोषित किया। उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिये लागू होगा। शेष स्टाफ (शैक्षणिक / गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की अक्षरक्षः पालना किया जाना सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान विद्यालय संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उनके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।