



नेशनल डेस्क
सूरत (गुजरात) // गुजरात के सूरत शहर में लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे लघु उद्योग भारती की सूरत इकाई ने नया कीर्तिमान रच दिया। सूरत इकाई के विक्रम सिंह शेखावत व रामावतार पारीक आदि ने मात्र 45 दिनों में लघु उद्योग भारती के 1151 नए सदस्य बना दिए। इन सभी सदस्यों के फॉर्म व चेक सम्मेलन में सौंपे गए। इसके अलावा सूरत इकाई एक वर्ष में 5100 नए सदस्य जोड़ने की भी घोषणा की। लघु उद्योग भारती की वापी इकाई ने भी 100 नए सदस्यों के फॉर्म और चेक सौंपे।
उद्यमी सम्मेलन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश भाईसाहब, अध्यक्ष घनश्याम ओझा, निवर्तमान अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति, गुजरात लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, महामंत्री ईश्वर सज्जन, सूरत विधायक संगीता बेन पटेल व लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक सहित 800 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।




