बीकानेर // बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने आज शहर की प्राचीन मोहता रसायन शाला का अवलोकन किया। वे यहां आयुर्वेदिक दवाइयां के कारखाने को देख बहुत आश्चर्यचकित हुए कि यहां आज भी देसी तरीके से दवाइयां का निर्माण होता है। आपजी पिछले कई दिनों से कमर दर्द से पीड़ित है, इसलिए उन्होंने आज यहां मोहता रसायन शाला में आयुर्वेदिक इलाज करने की दृष्टि से पहुंचे। इस दौरान मोहता रसायन साल के मैनेजर योगेश पुरोहित ने बताया कि आईजी ओमप्रकाश लंबे समय से कमर दर्द से पीड़ित है इसलिए वह जब स्वास्थ्य चेकअप के हिसाब से रसायन शाला के दवाखाना पहुंचे तो वह रसायनशाला की लैब सहित अन्य शाखाएं देख अभीभूत हो गए। उन्हे जब मैनेजर योगेश पुरोहित ने उन्हें अवगत कराया कि यह दवाखाना आयुर्वेदिक पद्धति पर संचालित है तथा इसे 100 साल से अधिक हो चुके हैं तो आईजी बहुत आश्चर्यचकित हुए। इस दौरान मोहता रसायन शाला के वैद्य मुकेश भारद्वाज ने नाड़ी यंत्र से आईजी ओम प्रकाश का इलाज शुरू किया। इस दौरान मोहता रसायनशाला ट्रस्ट की ओर से योगेश पुरोहित व वैद्य मुकेश भारद्वाज ने आईजी ओम प्रकाश व कोटगेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।
