देखिए,, बजट में बीकानेर को क्या क्या मिला है

प्रशासन

विधायक जेठानंद व्यास की दिखी सक्रियता

बीकानेर // राजस्थान विधानसभा के सदन में आज उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से पेश किए गए बजट में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली है। यह पहली बार है जब एक साथ 20 बड़ी सौगाते है जो बीकानेर शहर को नसीब हुई है।

देखिए पूरी खबर क्या-क्या मिला बीकानेर को इस बजट में,, यह सब विधायक जेठानंद के प्रयासों से संभव हुआ है।

1.पवनपुरी स्थित नागणेची जी माता मंदिर के सामने आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़

  1. बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड रुपए
  2. नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पिंक/बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे
    4.शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट योजना में बीकानेर शहर सम्मिलित
    5.आईटीआई में नए ट्रेड्स
  3. पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच
  4. संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बालिका सैनिक स्कूल
  5. खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय
  6. एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के उन्नयन की घोषणा
  7. राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट्स का डिजिटाइजेशन
  8. इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर इसे राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित किया जाएगा।
  9. बीकानेर में सेरेमिक पार्क की स्थापना की जाएगी।
  10. मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में प्रसव वार्ड की स्थापना
    14.क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ़ करते हुए इसमें रसायन खंड स्थापित किया जाएगा।
  11. पौधारोपण और पार्क विकास के कार्य में बीकानेर नगरीय क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है।
    16.जिला स्तर पर वाई-फाई एनेबल लाइब्रेरी और को वर्किंग स्टेशन की स्थापना
  12. बीकानेर कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
  13. विधान सभा को दस ट्यूबवेल और 20 हैंडपंप
  14. 8 करोड़ रुपए की सड़कें स्वीकृत करने
  15. मिल्क प्लांट की स्थापना और सुदृढ़ीकरण की घोषणा