बीकानेर में सावन मेला 9 से 15 अगस्त तक, तैयारी शुरू

प्रशासन

बीकानेर // जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा 9 से 15 अगस्त तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में सावन मेला 2024 आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादन प्रदर्शन और विक्रय किए जाएंगे। इनमें कारपेट, कालीन, पायदान, हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड ज्वेलरी, लेदर प्रोडक्ट्स, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंट्स और राखियां आदि की स्टॉल्स प्रमुख होंगी।उन्होंने कहा कि मेले में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी हस्तशिल्प अथवा दस्तकार, कार्यालय समय में उपस्थित होकर स्टॉल आरक्षित करवा सकते हैं।