मीरा महोत्सव 2024 : पानी-बिजली डेकोरेशन, स्टेज आदि की सौंपी जिम्मेदारियां

आसपास

मेड़तासिटी // आगामी 10 अगस्त से शुरू होने जा रहे मीरा महोत्सव को लेकर यहां तैयारियां शुरू हो गई है। मंगलवार को चारभुजा-मीरा मंदिर में मीरा महोत्सव समिति की आवश्यक बैठक सचिव नरेंद्र लाहोटी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मीरा महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

सहसचिव विनोद भाटी ने बताया कि मीरा महोत्सव को और अधिक ऊंचाइयां देने के लिए कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने तथा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की व्यवस्था को उचित तरीके से निस्तारित किया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा है।

बैठक में बिजली, टेंट, साउंड सिस्टम, फ्लावर डेकोरेशन, प्रसाद, माला, ध्वजारोहण, होर्डिंग्स, बैंड बाजा, शहनाई, माला पुष्प, लाइव प्रसारण पार्टी सहित अनेक सुविधाओं की बोली लगाकर अलग-अलग फर्मों को जिम्मेदारियां दी गई।

ये रहे बैठक में मौजूद

इस दौरान कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, सहसचिव विनोद भाटी , उपाध्यक्ष रामेस्वर थिरोड़ा, महासचिव पुखराज कमेडिया, अमित टाक, फकीर चंद्र, शांतिलाल मथुरिया, राजीव पुरोहित, शिवराज चौहान, ,ललित लहरिया, नविन गहलोत, घनश्याम डालिया, सीपी पुजारी, धर्मीचंद सोनी, रामेश्वर घांची, कैलाश जांगिड़, श्याम बोराणा सुनील पुरोहित, पार्षद विजय राज साखला, रामचंद नायक, धनसिंह राठौड़, ऋषि भाटी, देवेंद्र श्रीमाली, सुधीर ओझा, रामकुवार जांगिड़ सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।