नागौर // जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बुधवार को खींवसर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । बैठक में सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से ब्लॉक खींवसर की प्रगति रिर्पोट को रखा । जिला कलक्टर पुरोहित ने सभी विभागों को सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने सहित नियमित जनसुनवाई करने, वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये । साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल के लिए भूमि आंवटन का जायजा भी लिया। उक्त बैठक में सीएमएचओ नागौर डॉ राकेश कुमावत , उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
