नागौर // राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शुरू करने, शिक्षकों की बकाया पदोन्नति पूर्ण करने, नवसृजित पदों की वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग को लेकर 23 से 27 मई तक शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर शिक्षकों का महापड़ाव शुरू होगा।यद्यपि शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से संगठन की पांच दौर की वार्ता के बाद 63 प्रक्रिया को रोक दिया गया परंतु अन्य मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण आंदोलन स्थगित नहीं किया गया। इस महापड़ाव में नागौर जिले के शिक्षकों के भाग लेने हेतु सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड द्धारा वर्चुअल रूप से नागौर जिले की सभी उपशाखाओं के अध्यक्ष व मंत्रियों की संयुक्त बैठक ली गई जिसमें जिला शाखा व प्रान्तीय पदाधिकारियों ने भी भाग लिया बैठक में जिले की सभी उपशाखाओं द्धारा क्रमिक रूप से भाग लेने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। क्रमश 23 मई को नागौर, मूण्डवा व खिवसर 24 मई को जायल,परबतसर व मेड़ता 25 मई को लांड़नू, डीडवाना व मौलासर 26 मई को डेगाना,भैरून्दा व रिया बड़ी 27 मई को कुचामन सिटी, नांवा व मकराना उपशाखा के शिक्षकों सहित पूरे जिले के शिक्षक इस महापड़ाव में भाग लेंगे l
संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी, प्रांतीय प्रतिनिधि पवन शर्मा, चेतन राजपुरोहित, राधेश्याम गोदारा, रामनिवास धेडू, बहादुरराम खिलेरी, अब्दुल वहिद, विजय डूकिया, नानूराम गोदारा, टोडाराम चौधरी, मोहम्मद शकील ओम प्रकाश शर्मा, दिनेश मुण्डेल, हरजीत काला आदि शिक्षक नेताओं ने जिले के सभी शिक्षकों से इस महापड़ाव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की शिक्षकों से अपील की है।





