राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का पांच दिवसीय पड़ाव शिक्षा निदेशालय बीकानेर पर शुरू
बीकानेर – नागौर // राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा अपनी 7 सूत्री मांगों के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के साथ पांच दौर की वार्ता होने के बावजूद भी स्थाई समाधान नहीं होने के कारण दिनांक 23 मई से 5 दिन का शिक्षा निदेशालय बीकानेर के सामने शिक्षकों के द्वारा पड़ाव दिया जा रहा है। पड़ाव को समर्थन देने के लिए नागौर जिले के नागौर और मुंडवा के शिक्षक पड़ाव स्थल पर अर्जुनराम लोमरोड जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे। पड़ाव स्थल पर शिक्षकों ने पुरजोर मांग की, कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तुरंत स्थानांतरण किया जावे एवं समस्त संवर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण की स्थाई स्थानांतरण नीति बनाई जाए। शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों के बकाया पदोन्नति हेतु तुरंत डीपीसी करके विद्यालयों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। डीपीसी में देरी होने की स्थिति में आर आर पद्दोन्नती के माध्यम से शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ देकर शिक्षकों के पद तुरंत भरे जावे ताकि नए सत्र से विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुचारू हो सके। संगठन की अन्य मुख्य मांगों में उप प्राचार्य के 50% पद सीधी भर्ती से भरे जावे, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से पूर्ण मुक्त रखा जाए,माध्यमिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के साथ स्थाई स्टाफिंग पैटर्न द्वारा नए पद सृजित किए जावे,नव क्रमोन्नत विद्यालयों में कक्षा अनुरूप नए पदों का तुरंत सृजन कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए, सेटअप परिवर्तन का कार्य शिक्षकों से स्वैच्छिक विकल्प लेने के पश्चात किया जावे।
शिक्षक नेता अर्जुनराम लोमरोड ने बताया कि 5 दिन के स्थाई पड़ाव के बाद भी सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर स्थाई समाधान नहीं किया तो शिक्षक संघ शेखावत द्वारा जयपुर कूच किया जाएगा एवं सरकार का घेराव किया जायेगा। नागौर से शिक्षक संघ शेखावत के एसटीएफआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता सिंह, बहादुर खिलेरी, हरजीत काला, रामेश्वर जांगू, मांगीलाल देवड़ा, राधेश्याम गोदारा, बजरंग खिलेरी, रामप्रकाश तांडी, सहदेव बेनीवाल, ओमप्रकाश बेनीवाल, गजेंद्र गेपाला, पुनाराम चोटिया,भरत सेन,देवकरण जाखड़, दिनेश मुंडेल, सांवर राम बेड़ा, हसन खान आदि अनेक शिक्षक पड़ाव मे उपस्थित रहे। 24 मई को जायल,मेड़ता और परबतसर ब्लॉक के शिक्षक शामिल होंगे।





