नागौर // प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण नागौर में बुधवार को मौसम बदल गया। अल सुबह लोग उठे तो उनका सामना तेज धूप से हुआ मगर दोपहर होते-होते आसमान बादलों से पट गया। दोपहर करीब 2:30 बजे बाद तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधियां चली और उसके उपरांत हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो शाम समाचार लिखे जाने तक जारी था। अचानक मौसम के बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। दोपहर 12:00 और 1:00 के बीच तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था जो शाम होते होते 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तापमान में अचानक गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक हवा में ठंडक घुली हुई थी और लोग सुहाने मौसम का लुफ्त उठाने के लिए सड़कों पर थे। शहर में भी शाम 5:00 बजे बाद अच्छी चहल-पहल देखी गई जबकि दोपहर में मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। देर शाम तक तेज गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी व हवा की ठंडी बयार चल रही थी। देर शाम तेज हवा के साथ अच्छी बारिश भी हुई उससे हवा में फिर ठंडक मिल गई और मौसम सुहाना हो गयादेर शाम 6:45 बजे के करीब हल्की ओलावृष्टि भी हुई तथा चने के आकार के ओले गिरे। इससे मौसम ठंडा हो गया । समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी था।





