कांग्रेस की पायल गहलोत ने संभाला नागौर नगर परिषद की सभापति का पदभार

प्रशासन राजनीति

नागौर //   सरकारी आदेश के तहत गुरुवार को नगर परिषद के सभापति पद पर वार्ड नंबर 11 से निर्वाचित कांग्रेस पार्षद पायल गहलोत ने पदभार ग्रहण कर लिया। पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में पायल गहलोत ने अपने परिजनों के साथ नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और तदोपरांत शहर के मौजीज लोगों की मौजूदगी में सभापति का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अपनी सीट पर बैठने से पहले पूर्व सभापति स्वर्गीय कृपाराम सोलंकी को नमन किया और विधिवत पदभार ग्रहण किया। इस दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा ने उन्हें पदभार की औपचारिकता पूरी करवाई।

इस दौरान पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, पायल के ससुर जेठमल गहलोत, पति प्रणय गहलोत ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हीरालाल भाटी सहित शहर के कई कांग्रेसी पार्षद मौजूद रहे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने बुधवार को सभापति के लिए पायल गहलोत के नाम का आदेश जारी किया था। विभागीय आदेश में कहा गया है कि नागौर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 की पार्षद पायल गहलोत को आगामी 60 दिनों के लिए सभापति पद पर नियुक्त किया गया है। आदेश में यह भी बताया गया है की 60 दिवस के अलावा भी यदि राज्य सरकार कोई अतिरिक्त आदेश दे तो उसके अनुसार उनको आगे भी नियुक्त किया जा सकेगा। गौरतलब है कि पायल गहलोत नागौर शहर के समाजसेवी जेठमल गहलोत की पुत्रवधू हैं और वह कांग्रेस के टिकट पर वार्ड नंबर 11 से निर्वाचित हुई थी। गहलोत के पद भार संभालने के साथ ही समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई। गौरतलब हैं कि नगर परिषद की निर्वाचित सभापति मीतू बोथरा को राज्य सरकार ने 16 मई को निलंबित कर दिया था। उन पर गलत तरीके से पट्टे जारी करने का आरोप है। उसके बाद से सभापति पद रिक्त चल रहा था। राज्य सरकार ने रिक्त पद से कामकाज प्रभावित होने को देखते हुए पायल गहलोत को सभापति पद पर मनोनीत कर दिया था।