जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने किया जेल निरीक्षण

प्रशासन

नागौर // राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार श्री मदनलाल भाटी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेडता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तसनीम खान ने शुक्रवार, 26 मई को उप कारागृह मेडता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री भाटी ने जेल की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था देखी तथा पायी गई कमियों को दूरुस्त करने के लिए जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली । इस दौरान सचिव श्रीमती तसनीम खान ने बंदियो को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे मे जानकारी प्रदान करते हुए जेलर को निर्देशित किया कि यदि किसी बंदी के पास अधिवक्ता नहीं हो तो वे उसका आवेदन भरवाकर संबंधित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भिजवावे ताकि बंदी को शीघ्र से शीघ्र निःशुल्क अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सके। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ निजी सहायक शौकत अली व वरिष्ठ सहायक रामकरण चोयल एवं जेल स्टाफ मौजूद रहे।