जयपुर में माली समाज के महासंगम को लेकर मेडतारोड में बैठक, हर घर से एक व्यक्ति को भाग लेने का आहृवान

आस पास समाज

मेडतारोड // माली सैनी कुशवाहा मोर्य शाक्य समाज द्वारा विधायक नगर जयपुर मे आगामी 04 जून को होने वाले माली समाज महासंगम की तैयारियो को लेकर समाज की आम बैठक मेडतारोड के मालियो के मौहल्ले मे समाज के अध्यक्ष रमेशकुमार भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ताराचंद कच्छावा की मौजूदगी में बैठक हुई। इस अवसर पर पर मेडतासिटी आए प्रतिनिधि मंडल ने महासंगम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ज्योतिबा पफूले संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल जादम, समाज के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सांखला, ज्योतिबा पफूले संस्थान के महामंऋी कालूराम सांखला, युवा नेता जितेन्द्र गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि महासंगम ऐतिहासिक होने जा रहा है। जिसमें स्थानीय समाज बंधुओं की भागीदारी जरूरी है। गहलोत ने कहा कि आरक्षण हमारा अधिकार है जिसे हम लेकर रहेंगे। हम मूल ओबीसी की कैटेगिरी में आते है इसलिए हमें अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश कुमार भाटी ने मेडता से आए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मेडतारोड में समाज के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति महासंगम में जरूर चलेगा। हम इसके लिए तन मन व धन से तैयार है।
बैठक में नवयुवक मंडल मेडता सूरजमल, प्रवक्ता सुरेश भाटी, मुरली मनोहर भाटी, बिरदीचंद सैनी, श्याम प्रसाद भाटी, मनीष सांखला, लक्ष्मीनारायण टाक आदि उपस्थित थे।