पहलवानो के समर्थन में बेनीवाल ने संसद के नए भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का किया बहिष्कार

राजनीति

नागौर //  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने 28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का दिल्ली में जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों के समर्थन में बहिष्कार की घोषणा की है। गौरतलब है की लोकसभा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का नेतृत्व करने तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में केंद्र सरकार ने हनुमान बेनीवाल को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया था। सांसद ने शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा की मुझे अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे देश के नामी पहलवान जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया और पद्म अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण सम्मानो से उन्हें सरकारों ने नवाजा उन्हें मजबूरन विगत 35 दिनों से देश की राजधानी में धरना देना पड़ रहा है क्योंकि पूरी केंद्र सरकार एक बाहुबली सांसद के आगे नतमस्तक है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव में मिली करारी हार और पहलवानों के आंदोलन से देश का ध्यान भटकाने के लिए आनन- फानन में संसद के नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रख दिया, बेनीवाल ने कहा की आज संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा- मंडरा रहा है, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जिस प्रकार सीबीआई और ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग तत्कालीन सरकारों द्वारा किया गया उसी तर्ज पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है जो संविधान की भावना के खिलाफ है।