बीकानेर // इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर मे आज डा. ओमप्रकाश जाखङ ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया। डा. जाखङ महाविद्यालय के मेकेनिकल विभाग मे सह आचार्य के पद पर कार्यरत है। प्राचार्य पद पर उनकी नियुक्ति बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय शर्मा के निर्देशानुसार वरिष्ठता के आधार पर की गई है। कार्यभार संभालने के दौरान कॉलेज स्टाफ ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ईसीबी के प्रवक्ता मनोज व्यास ने बताया कि महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिको ने डा. जाखङ के पदभार ग्रहण करने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर डा. जाखङ ने संस्था को तकनीकी क्षेत्रो मे उत्तम बनाने की बात कही साथ ही उन्होने सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिको को छात्र हित मे कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्रो की सभी समस्याओ का समाधान त्वरित गति से होना चाहिए।