बेरोजगार युवा ठगी से रहे सावधान

क्राइम

आवेदन पास करवाने के नाम पर किसी को ना दें धनराशि

नागौर // जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि रोजगार कार्यालय (कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग) में पंजीकृत बेरोजगार आशार्थियों के लिए मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 का संचालन किया जाता है। पंजीकृत बेरोजगारों द्वारा मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 में आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा उक्त योजना में आवेदनों की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही निःशुल्क की जाती है जिसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के नाम से योजना के आवेदनों को पास करवाने के बदले रूपये मांगे जा रहे है जो पूर्णतः गलत और गैरकानूनी है। उन्होंने इस संबंध में सभी पंजीकृत बेरोजगार आशार्थियों से अपील करते हुए बताया कि ऐसे किसी भी प्रकार के व्यक्ति जो विभाग के नाम से योजना के आवेदनों को स्वीकृत करवाने के बदले रूपये मांगते है तो उनको रूपये नहीं देवे एवं फोन करने वालों के खिलाफ संबंधित थाने में जाकर नियमानुसार एफआईआर दर्ज करवाएं।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार अगर किसी भी पंजीकृत बेरोजगार आशार्थीयों के पास किसी भी व्यक्ति का फोन आता है और आवेदनों को पास करवाने के बदले रूपये मांगे जाते है तो बेरोजगार आशार्थी स्वयं संबंधित थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवावे और विभाग को लिखित में (deo.nag.emp@rajasthan.gov.in, empnagaur@gmail.com) पर दें , जिससे विभाग भी उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही कर सकें।