साइक्लिंग की सीनियर प्रतियोगिता बीकानेर व जूनियर जयपुर में होगी

आसपास

राजस्थान साइक्लिंग संघ की वार्षिक साधारण सभा हुई

बीकानेर // राजस्थान साइक्लिंग संघ की वार्षिक साधारण सभा होटल आशिष जयपुर में की गई। इसमें 25 जिले के जिला साईकिलग संघ के प्रतिनिधियों में भाग लिया इसमें साल भर लेखा जोखा सदन में पास करवाया गया। बैठक की अध्यक्षता शैलेश पौडवाल ने की सभी जिलों में प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया गया।

राजस्थान साइक्लिंग संघ की तरफ़ से नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजस्थान ओलंपिक संघ तेजस्वी गहलोत व महासचिव सुरेन्द्र‌सिंह गुर्जर का स्वागत किया गया। राजस्थान साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष शैलेश पेडीवाल व सचिव ओपी विश्वकर्मा ने बताया बैठक में राज्य प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें सीनियर प्रतियोगिता बीकानेर में पद जूनियर प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की जाएगी।

बैठक में भीलवाड़ा से केसर सिंह,
हनुमानगढ़ से दिलीपसिंह, धौलपुर से रतनलाल सुथार, करौली से लोकेश, राजसमंद से विद्याधर सालवि, पदाधिकारी मौजूद रहे।