केंद्र से लेकर राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनाया
नागौर। // जिला मुख्यालय पर 78 वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने राजकीय खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं हल्की बारिश के बीच स्वाधीनता दिवस का उल्लास मन में लिए चारों ओर तिरंगा हाथ में लिए नन्हें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग उत्साहित दिखे तथा सभी राजकीय कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल पर आरएसी की प्लाटून, पुलिस के जवान, महिला पुलिस दल, गृह रक्षा दल, श्री बीआर मिर्धा कॉलेज का एनसीसी दल (सीनियर), सेठ किशनलाल कांकरिया स्कूल का एनसीसी दल (जूनियर), श्रीमती माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा दल तथा स्काउट गाइड एवं एनएसएस दल ने परेड में भाग लिया।
इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का राज्य के नाम सन्देश का पठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य समारोह स्थल पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रर्दशन किया। इस दौरान हैड कांस्टेबल मंजु बुरड़क द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिला पुलिस के जवानों द्वारा महिला आत्म रक्षा/सुरक्षा सबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शारदा बाल निकेतन के छात्रों ने किया घोष वादन
इसके बाद शारदा बाल निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम व घोषवादन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांसुरी पर जननी जन्म भूमि से ओत प्रोत देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति दी गई।
शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित और पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस द्वारा शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अलंकृत व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं राज्य स्तर/जिला स्तर पर पुरस्कृत उत्कृष्ट सेवा देने वाले कार्मिकों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की सभी आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत, राजस्थानी कला एवं संस्कृति पर आधाारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य समारोह स्थल पर रा.बा.उ.मा. विद्यालय नागौर की छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मो. शरीफ छींपा ने किया।
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ बाघमार ने अपने उद्बोधन की शुरुआत 78 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं से की। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सबके लिए गर्व और आनन्द का है यह दिन हमें हमारे उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की बहादुरी, बलिदान और तपस्या की याद दिलाता है जिन्होंने हमें स्वतंत्रता दिलाई ।
आजादी की 100 वीं वर्षगांठ पर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर विश्वास व्यक्त करते हुए राष्ट्र की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरे कार्यकाल के लिए पुनः चुना है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर आमजन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश में पेयजल जल संकट के निवारण हेतु जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।