बीकानेर। // शिव शक्ति साधना पीठ में ब्रह्मा कालेश्वर का 11 किलो दूध से बनी खीर का अभिषेक किया गया। पंडित संदीप किराडू व बसंत किराडू के नेतृत्व में चल रही इस कार्यक्रम पीठ से जुड़े हुए सभी भक्त भाग ले रहे हैं।
पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि कल सावन की पूर्णिमा को व अंतिम सोमवार को महादेव का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक सवेरे 8 बजे शुरू होगा। राधा किशन किराडू, शंकर, प्रहलाद सेवग, गोपाल व्यास, गणेश माली, मनोज पेंटर, कैलाश स्वामी कैलाश सोनी सहित अन्य भक्तगण शामिल हो रहे हैं।