प्रचार प्रसार हेतु करपत्रक एवं पोस्ट का हुआ विमोचन
नागौर // विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगामी 30 अगस्त को विराट शक्ति संगम कार्यक्रम होगा। परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि नागौर नगर का यह विराट शक्ति संगम के नाम से कार्यक्रम 30 अगस्त को शाम 7:30 बजे इंदिरा कॉलोनी में स्थित विश्वकर्मा भवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के अर्चक प्रमुख राजेश दवे मुख्य वक्ता होंगे तथा नागौर शहर के सभी संत महात्माओं की भी उपस्थित इस सम्मेलन में रहेगी। इसके पोस्टर विमोचन आज केशव दासजी की बगीची में रामद्वारा के महंत जानकीदास महाराज के सानिध्य में किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर परिषद संपूर्ण देश भर में षष्ठीपूर्ति वर्ष मना रहा है इसके अंतर्गत देश भर के सभी प्रखंड तथा नगर केन्द्रों पर बड़े-बड़े हिंदू सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर परिषद के द्वारा देशभर में चलने वाले कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी सम्मेलन के माध्यम से दी जाएगी। प्रखंड के अध्यक्ष बालमुकुंद ओझा ने बताया कि इस षष्ठीपूर्ति वर्ष के अंतर्गत प्रत्येक खंड स्तर तक विश्व हिंदू परिषद का कार्य पहुंचने का लक्ष्य भी परिषद का रहेगा।
यह रहे मौजूद
राष्ट्र शक्ति संगम कार्यक्रम के लिए आज पोस्टर तथा करपत्रक के विमोचन कार्यक्रम में समाजसेवी गौतमचंद कोठारी, बालकिशन सिंधी, किशन लोहिया, घासीराम चौधरी, सुखदेव मनिहार, हरिकिशन टाक, चेनाराम कच्छावा, राकेश माथुर, सूरजमल भाटी, नागरचंद भार्गव, बजरंग लाल शर्मा, सरोज प्रजापत, उमेद सिंह राजपुरोहित, राजेंद्र प्रजापत, सुरेश अटल, जंवरीलाल भट्ट, अनिल खदाव, सुखदेव मनिहार, गणेश त्रिवेदी, राधे श्याम टोगसिया,कालूराम बोराणा, सत्यनारायण सेन, अक्षय कुमार, सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा सभी संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी तथा संत महात्मा एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति मौजूद रही।