मिर्गी रोगियों के लिए जिला उद्योग संघ भवन में 22 को आयोजित होगा विशेष शिविर

स्वास्थ्य

बीकानेर // के डी अस्पताल अहमदाबाद व बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिर्गी रोगियों के लिए विशेष शिविर 22 सितंबर को आयोजित होगा।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि के.डी. अस्पताल अहमदाबाद एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मिर्गी जांच एवं उपचार का आयोजन दिनांक 22 सितंबर 2024 वार रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर, औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार, बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के डीएम न्यूरोलॉजी एवं मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक गोहेल अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा विभिन्न प्रचार माध्यमों से मिर्गी रोगियों को इस विशेष शिविर का लाभ लेने हेतु आव्हान किया गया है | डॉ. अभिषेक गोहेल ने बताया कि यह शिविर मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक अनोखा अवसर है। इस शिविर में मुख्यतया वह रोगी जिनको बार बार दौरे पड़ते हो या जिनको अचानक चेतना खोने की समस्या रहती है और जिनके परिवार में मिर्गी के किसी रोगी का इतिहास हो इनके लिए यह शिविर कारगर सिद्ध होगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु 6359603632 अथवा 9828014340 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।