विधिक सहायता शिविर में 64 वर्षीय सोहनलाल का केक काटकर मनाया जन्म दिवस

प्रशासन

नागौर // वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए विधिक सहायता शिविर में 64 वर्षीय बुजुर्ग सोहन लाल जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नागौर के निर्देशन मे नागौर शहर के राठौड़ी कुआं स्थित वरिष्ठ नागरिकों के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन अटल वयो अभ्युदय वृद्धाश्रम मे पेनल सदस्यों द्वारा केक काटकर 64 वर्षीय बुजुर्ग सोहनलाल जी का जन्मदिवस मनाकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की। नालसा व रालसा द्वारा ताल्लुका विधिक सेवा समिति- नागौर द्वारा प्रेषित एक्शन प्लान के अनुरूप नागौर ताल्लुका पर वरिष्ठ वृद्धाश्रम मे विधिक जागरूकता शिविर 19 सितंबर को नालसा द्वारा नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए विधिक सहायता शिविर का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाऐं के बारे मे विस्तृत जानकारी पीएलवी सदस्य रविन्द्र ईनाणियां द्वारा दी गई।

रविंद्र इनानिया ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से गरीब वरिष्ठ नागरिकों, को और इस शिविर के लाभार्थियों को पेनल सदस्यों द्वारा केक काटकर 64 वर्षीय बुजुर्ग सोहन लाल जी का जन्मदिवस मनाया गया । वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से गरीब वरिष्ठ नागरिकों, को बुनियादी सुविधाएं एवं मनोरंजन के अवसर प्रदान करके और सार्थक एवं सक्रिय बुढ़ापा को प्रोत्साहित करके उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु वृद्धाश्रमों/सतत देखभाल विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हासिल होने वाली उपलब्धियां की जन जागरुकता हेतु शिविर आयोजित किए गए हैं। इस दौरान पेनल अधिवक्ता अरुणा मुंडेल, कनिष्ठ सहायक स्कंदा आचार्य, पीएलवी सदस्य रविन्द्र ईनाणियां उपस्थित हुए।