खेलो इंडिया खेलो की तर्ज पर आज पुष्करणा शांति वन में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

आसपास

मेड़तासिटी // खेलो इंडिया की तर्ज पर मेड़ता शहर के पुष्करणा शांति वन में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन मंडल नाथ वॉलीबॉल क्लब द्वारा किया गया जिसमें जूनियर खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया।

मंडल नाथ वॉलीबॉल क्लब हिमांशु जोशी ने बताया कि मेड़ता शहर में छोटी-छोटी प्रतिभाएं अपने हुनर से जिला स्तर पर अपना प्रदर्शन करके राज्य स्तर तक पहुंची है। ऐसे होनहार बालकों का स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी, वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी, पूर्व पार्षद दशरथ सारस्वत, पूर्व पार्षद अकरम जोया सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं माला व दुपट्टा पहन कर अभिनंदन किया।

मेड़ता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल थानवी ने बताया कि मेड़ता शहर में ऐसी कई हॉनहर प्रतिभाएं अलग-अलग खेलों में छिपी हुई है जिनको तराधकर आगे चलकर यह प्रतिभाएं मेड़ता का राजस्थान का एवं भारत का गौरव बढ़ा सकती है। हमेशा खेलकूद से जुड़े हुए अकरम जोया इन प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास व मेहनत करते हैं जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। मेड़ता शहर में आयोजित हुई जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 14 में अरहान मोहम्मद, कैफ अहीद, उम्रर अतीक जिला स्तरीय में सिलेक्शन होकर राज्य स्तर पर लॉन टेनिस मुकाबले में जालौर जाएंगे। वहीं अंडर 17 में सुरेंद्र चौधरी, मोहम्मद फरहान का चयन राज्य स्तर में लॉन टेनिस प्रतियोगिता जयपुर में जाएंगे। उन्होंने बताया कि वही मेड़ता की एक एक बालिका अदिती भाटी जो की जोधपुर में अध्यनरत है टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आज इन नन्ही प्रतिभाओं को वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया व इन सभी होनहार बालकों का माला दुपट्टा वह श्रीफल देकर इनका अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन जोशी ने कहा कि मेड़ता शहर में अनगिनत ऐसी छोटी-छोटी प्रतिभाएं अलग-अलग खेलों में छिपी हुई है जिनको अगर सही मौका मिल जाए तो वह राज्य स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखा सकते हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल थानवी ने कहा कि मेड़ता शहर में ऐसे कई द्रोणाचार्य हैं जो हमेशा खेल के प्रति समर्पित रहे हैं जिनमें भागीरथ पूनिया व अकरम जोया जिन्होंने अपना पूरा जीवन खेल के प्रति समर्पित किया हुआ है। आज हमारे क्लब द्वारा इन सभी प्रतिभाएं एवं उनके कोच का अभिनंदन करके खेल के प्रति हमारी ओर से एक छोटी सी शुरुआत है मेड़ता की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर वाजिद खान, खालिद मोहम्मद, खलील मोहम्मद, हिमांशु जोशी, अनमोल थानवी, कृष्णकांत जोशी, गौरव बोहरा, गुलजार अहमद अशरफ खान, जुल्फिकार, महेंद्र सैनी रमेश सैनी, अल्फा चौधरी,बाबूलाल आदि सभी मौजूद थे