नागौर के सकल दिगम्बर जैन समाज ने निकाली पालकी शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत
नागौर // आचार्य विमल सागर जी महाराज का 109 वां जन्म जन्यती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे परम पूज्य वात्यल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज की शोभायात्रा पालकी द्वारा बीसपंथी दिगम्बर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई जो काजियों का चौक, खाड़ा की गली, साढ़े सोलह पंथी दिगम्बर जैन मंदिर, सेठीवाड़ा, तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, काठड़ियों का चौक, नकाश गेट होते हुए तेरापंथी नसिया पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
मुनि संघ कमेटी के प्रचार मंत्री रमेशचन्द्र जैन ने बताया कि शोभायात्रा में जयपुर, जोधपुर, लाडनूं, कलकता सहित नागौर शहर का सकल दिगम्बर जैन समाज शामिल हुआ। शोभायात्रा को लेकर के लोगों में काफी उत्साह था। शोभायात्रा में पालकी को उठाने के लिए चार इन्द्रों का चयन किया गया था। बगियों में चातुर्मास कलश स्थापनाकर्ताओं को बैठा करके शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान पुरूष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया साड़ी पहने हुई थी।
भव्य वीर विज्ञा शताब्दी भवन का लोकार्पण
आचार्य श्री चैत्य सागर के सानिध्य में मंगलवार को नकाश गेट स्थित तेरापंथी नसिया में रतनदीप संतोष परिवार द्वारा बनाए गए वीर विज्ञा शताब्दी भवन का लोकार्पण किया गया। यह जानकारी तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर के सचिव रमेश चन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि नकाश गेट नसिया में सर्वप्रथम भामाशाह रतनदीप संतोष जैन का तेरापंथी अध्यक्ष सोहन बड़जात्या द्वारा स्वागत किया गया। राजा भाभी का स्वागत रीना शाह, मंजू चान्दूवाड़, रिंकी बड़जात्या, सुनीता का स्वागत अमिता बड़जात्या, ऊषा चान्दूवाड़, मधु मच्छी द्वारा किया गया। श्रीमती यामनी का स्वागत पिंकी मच्छी व मुन्नी देवी जैन द्वारा किया गया। दिलीप जैन का स्वागत राजू मच्छी, राजेश शाह, रमेश चन्द्र जैन ने किया। अंकुश का स्वागत संजय पहाड़िया, नरेश चान्दूवाड़, सुरेश चान्दूवाड़ ने किया। संचय जैन का स्वागत नवीन जैन, मनीष जैन ने किया।
अभिषेक व शांतिधारा का पूजन किया
इसके बाद हॉल के अन्दर सभा का आयोजन किया गया जिसमें दीप प्रज्जवल एवं आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट किए गए। साथ ही विमल सागर जी महाराज की जन्म जयन्ती पर अभिषेक विभिन्न रसों द्वारा किया गया एवं शांतिधारा एवं पूजन किया गया। सांय 5 बजे विमल सागर महाराज की महाआरती की गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जीवराज पाटनी, गोपाल बड़जात्या, विकेश पाटनी, सुनील, रवि बड़जात्या, नवीन, सनत कानूगो, राजू मच्छी, नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन अशोक मच्छी, अशोक सबलावत, नथमल बाकलीवाल, जिनेन्द्र जैन, रोशन बाकलीवाल, राजेश शाह, मनोज, अशोक, सुरेन्द्र चांदूवाड़, राजू दाधीच, रवि बड़जात्या, विनोद, महेन्द्र पहाड़िया सहित महिलाएं पुरूष एवं बच्चे मौजूद थे।