देशी-अंग्रेजी शराब बरामद, दो को पकड़ा
नागौर // आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अवैध शराव के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान नागौर, डीडवाना-कुचामन जिले मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभियान के अन्तर्गत बुधवार को गांव खाखोली मौलासर मे एक ढाबे मे रखी 06 पेटी देशी नकली शराब होलोग्राम युक्त, 05 पेटी बीयर तथा 67 पव्वे अंग्रेजी शराव के बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
इससे पूर्व मंगलवार को सुरपालिया गांव मे दो स्थानों पर दबिश देकर 10 पेटी नकली देशी होलोग्राम युक्त शराब व 10 पेटी बीयर बरामद कर दो अभियुक्तों रामसिंह पुत्र नदंकिशोर सिंह निवासी गुढा रोहिली व बीरमाराम पुत्र पाबुराम निवासी चौका की ढाणी को मौके पर गिरफ्तार कर नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया।
यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा, आबकारी निरीक्षक (वृत नागौर) बाबुलाल जलवानिया, आबकारी निरीक्षक (वृत नांवा) श्री मोहन सिंह निर्वाण एवं आबकारी निरोधक दल डीडवाना के प्रहराधिकारी श्री ज्ञान सिंह की टीम ने की।
जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरे नागौर जिले मे ढाबे, होटल एवचं अवैध शराब के ठिकानों की नियमित तलाशी जारी रहेगी।