बीकानेर // यदि आप कार के अच्छे ड्राइवर है और आपके पास कार नहीं है तो अब आपको बीकानेर में बिना ड्राइवर किराए पर का उपलब्ध है। शहर की एक प्रतिष्ठित संस्था फ्रीडम कार्स ने यह अनूठी सेवा बीकानेर वासियों के लिए शुरू की है।
सेल्फ ड्राइव कार रेंटल प्लेटफॉर्म फ्रीडम कार्स ने बीकानेर में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है। फ्रीडम कार्स अब बीकानेर में 25 से अधिक कारों के साथ उपलब्ध है, जहां ग्राहक अपनी पसंदीदा कार को खुद चला कर किसी भी स्थान तक जा सकते हैं।
फ्रीडम कार्स के संस्थापक हेमंत सेखानी जैन ने बताया कि कंपनी ₹69 प्रति घंटे के शुरुआती किराए पर कारें मुहैया कराती है। बशर्ते कार को 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिए बुक किया जाए। इस प्लेटफॉर्म पर अल्टो जैसी हैचबैक से लेकर ऑडी जैसी प्रीमियम कारें उपलब्ध हैं।
जैन ने बताया कि छोटी कारों का न्यूनतम किराया ₹1500 प्रति दिन से भी कम है। वंही फ्रीडम कार्स के पास जयपुर में लैंड रोवर और डिफेंडर जैसी लग्जरी कारें भी है जिनका किराया 24 घंटे के लिए ₹51,000 तक जाता है।
हेमंत जैन ने बताया कि फ्रीडम कार्स राजस्थान और गुजरात के 15 से अधिक शहरों में तकरीबन 350 से अधिक कारों के साथ उपलब्ध है, और इसका मुख्यालय टेक्नो हब, मालवीय नगर जयपुर में स्थित है। कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप नंबर 96800-96008 पर संपर्क कर आसानी से अपनी कार बुक कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म लोगों को पूरी आज़ादी देता है कि वे अपनी पसंद की कार लेकर खुद ड्राइव करते हुए कहीं भी जा सकें, चाहे वह लंबी दूरी की यात्रा हो या शहर के भीतर कहीं घूमना। हेमंत सेखानी ने यह भी बताया कि कंपनी अपने फ्रैंचाइज़ी मॉडल के जरिए अन्य शहरों में भी विस्तार कर रही है, तथा लोग अपनी कार को फ्रीडम कार्स पर शेयर करके मासिक आय भी कमा सकते हैं। फ्रीडम कार्स का बीकानेर में आगमन निश्चित रूप से यहां के लोगो के लिए एक ब ड़ी सुविधा साबित हो रहा है।