राजूवास में उच्च स्तरीय कमेटी गठित,पूर्व जिला न्यायाधीश व्यास व पूर्व कुलपति राठौड़ सहित बनाये चार सदस्य

प्रशासन

बीकानेर // राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यरत, सेवानिवृत कार्मिकों अधिकारियों के अनियमित वेतन निर्धारण एवं स्वीकृत वेतन वृद्धियों आदि के संबंध में प्रस्तुत विशेष जांच प्रतिवेदन में लगाये गये आक्षेपों एवं आक्षेपों के क्रम में संबंधित गहनता पूर्वक परीक्षण एवं विवेचन कर निष्कर्ष सहित आक्षेपवार अपनी अनुषंशा प्रस्तुत करने हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने बताया कि इस उच्च स्तरीय कमेटी में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास सहित कुल चार सदस्य मनोनीत किए गए हैं। जस्टिस व्यास वर्तमान में जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग, नागौर के अध्यक्ष हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई गई इस उच्च स्तरीय कमेटी में प्रो. एन.एस. राठौड़, पूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, प्रो. नरेन्द्र भोजक, डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर व श्री भंवर सिंह चारण, सेवानिवृत्त अधिकारी, राज्य लेखा सेवा को शामिल किया गया है।