बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, विद्यार्थियों से किया संवाद

शिक्षा

बीकानेर// बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति, प्रो. अजय शर्मा ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर संस्थान की शैक्षिक गतिविधियों का जायजा लिया। प्रो. शर्मा ने ईसीबी में प्रशासनिक, अकादमिक, और सह शैक्षणिक गतिविधियों का सूक्ष्म निरिक्षण कर संचालित गतिविधियों को सराहा. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से पृथक-पृथक संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली तथा सभी विभागाध्यक्ष और शिक्षकों को समय पर कक्षाओं का सञ्चालन और और इसकी समय-समय पर रिपोर्ट भेजने के निर्देश प्रदान किये।

प्रो. शर्मा ने शिक्षकों और छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि महाविद्यालय को समय-समय पर सेमिनार आयोजित कर, स्थानीय उद्योगों के साथ छात्रों के प्लेसमेंट और एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने छात्रों को उच्च शिक्षा के दौरान अपने जीवन के लक्ष्यों को स्पष्ट रूप से निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ईसीबी प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड के साथ प्रत्येक कार्यालय का निरीक्षण किया, कर्मचारियों से बातचीत की, कार्य के बारे फीडबैक लिया, तथा भविष्य में भी इसी तरह निष्ठापूर्वक ड्यूटी निर्वहन का संदेश दिया। कुलपति ने शिक्षकों से अकादमिक गतिविधियों और शिक्षक-छात्र संवाद को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। निरीक्षण के समय प्राचार्य ओ पी जाखड़ , वाई एन सिंह , मनीष तातेड और संतोष कुमार पुरोहित , दिनेश पारीक , शिवराज व्यास आदि उपस्थित थेl