पितरों के तर्पण हेतु सामूहिक यज्ञ के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

धर्म-कर्म

नागौर // राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी जी की बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज सामूहिक यज्ञ के साथ समापन किया गया। आज की श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण सुदामा मिलन का सुंदर वर्णन किया गया।

इस मौके पर महेश चरण महाराज ने कहा कि मित्रता भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की तरह होनी चाहिए । कृष्ण राजा बनने के बाद भी गरीब सुदामा को नहीं भूले। वर्तमान समय में हम सभी हिंदू समाज के लोग परस्पर प्रेम भाव तथा आपसी मित्रवत व्यवहार करते हुए समाज में एक दूसरे को नहीं भूले । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज के सभी जाति बिरादरी के लोगों को आपसी भेदभाव छोड़कर संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

कथा के पंडाल में आज हुए पितरों के तर्पण हेतु सामूहिक यज्ञ में राजेंद्र कच्छावा, मोहनलाल सांखला, रामचंद्र कच्छावा, ट्रस्ट के अध्यक्ष इंदरचंद सांखला तथा ईश्वर सिंह राजपुत ने सपत्नी यज्ञ में बैठकर मंत्रोचार के साथ आहुति दी। इस अवसर पर रामनिवास सांखला, किशन लाल, जितेंद्र कच्छावा, राजेश खत्री सहित अनेक श्रद्धालु भक्तगण एवं माता बहने उपस्थित रहे सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम समापन किया गया।