निक्षय पोषण योजना में क्षय रोगियों को किट वितरित
नागौर // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राकेश कुमावत ने मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नागौर जिले की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राकेश कुमावत ने इस समीक्षा बैठक में सीनियर ट्रिटमेंट सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वे पूरी लगन से फिल्ड में काम करें और एक भी क्षय रोगी उपचार से वंचित न रहे, ऐसा सुनिश्चित कर लिया जाए। डाॅ. कुमावत ने क्षय रोगियों की हैल्थ स्क्रीनिंग का कार्य गांव-ढाणी तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के इंडीकेटर्स की भी समीक्षा और कहा कि इस कार्य में जिले के जिन ब्लाॅक ने काम कम किया है, वहां भी आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने निक्षय मित्र योजना के तहत क्षय रोगियों को पोषण किट देने के लिए अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं व बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर डाॅ. कुमावत ने क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट भी वितरित किए।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. श्रवण राव ने बताया कि नागौर तथा डीडवान-कुचामन दोनों जिलों मे कुल 3460 क्षय रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। वर्तमान में निक्षय पोषण योजना का लाभ इन सभी क्षय रोगियों को दिया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले में क्षय रोगियों को पोषण किट वितिरित करने के लिए नागौर जिले में 181 तथा डीडवाना-कुचामन में 93 निक्षय मित्र बनाए गए हैं। निक्षय मित्र बनाने का काम भी अब भी जारी है।