बीकानेर // 68वी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में रोड साइकलिंग प्रतियोगिता स्थानीय जैसलमेर रोड पर शहीद मेजर पूर्ण सिंह फोर्ट स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हुई।
उप जिला शिक्षा अधिकारी शारिरिक शिक्षा अनिल बोड़ा और कोच ललित छंगाणी ने इसकी शुरुआत की।
अयोजन सचिव उमराव कंवर प्रिंसिपल ने बताया की इसमें कुल 149 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अनिल बोडा ने इस अवसर पर अयोजन कमेटी के अध्यक्ष युगल राव और सहयोगी दिलीप सिंह, किशोर सिंह तथा अन्य को अच्छे आयोजन की बधाई दी। युगल राव ने बताया की चयनित खिलाड़ी भीम, राजसमंद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का गौरव बढ़ाएंगे।
अयोजन सचिव उमराव कंवर और युगल राव ने बताया की कल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे जिसमे मुख्य अतिथि शहर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार आचार्य होंगे।