हम स्वदेश व्रत अपनाएंगेजन-जन में भाव जगाएंगे

शिक्षा

स्वदेशी सप्ताह का समापन

नागौर // अपना हिंदू समाज अपनी संस्कृति को छोड़कर दूसरी पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भाग रहा है तथा अपने स्वाभिमान को भूल गए इसलिए हमारे देश में मुगल और अंग्रेज आए और हमारी भी मानसिकता धीरे-धीरे गुलामी की ओर बढ़ने लगी। हम हमारे पारंपरिक त्योहारों को भूलकर मदर्स डे, फादर्स डे, सिस्टर डे आदि विदेशी संस्कृति को अपनाने लगे हैं । यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजेश कुमार ने आज शारदा बाल निकेतन विद्यालय में स्वदेशी सप्ताह के समापन अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में ज्ञान की कोई कमी नहीं थी यहां पर नालंदा तक्षशिला तथा विक्रमशिला जैसे बड़े-बड़े विश्वविद्यालय हमारे देश में स्थापित थे तथा उस समय विदेशी भी यहां आकर ज्ञान प्राप्त करते थे लेकिन हमारा हिंदू समाज अपने स्वाभिमान को शून्य बनाकर यह सब देखता रहा और यह सभी विश्वविद्यालय आक्रमणकारियों ने नष्ट कर दिए । हमारे ऊपर विदेशी शिक्षा थोप दी और हम पश्चिमी संस्कृति को अपनाने लगे वर्तमान समय में हमें अपने विचारों को, व्यवहार को, खान-पान को तथा पहनावे को बदलकर स्वदेशी भाषा का उपयोग करें तो हम देश को मजबूत बना सकेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के पूर्व छात्र तथा फिजियोथेरेपी डॉक्टर पल्लव शर्मा ने कहा कि देश में रहकर स्वदेश का भाव उत्पन्न करना अपने देश और स्वदेश का भाव जिस व्यक्ति में नहीं है । वह इस धरती पर पशु के समान है निजता का भान हम करें तथा अपने देश धर्म तथा भारतीय संस्कृति पर हमें गर्व करना चाहिए । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु सहित विद्यालय के सभी छात्र और आचार्य उपस्थित रहे।

शास्त्री तथा गांधी की जयंती का कार्यक्रम संपन्न

शारदा बाल निकेतन विद्यालय में आज लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तथा महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष में आज विद्यालय के छात्रों द्वारा शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु ने बताया कि शास्त्री जी तथा गांधी जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने आज नया दरवाजा स्थित हनुमान जी के मंदिर प्रांगण में संत गोविंदराम शास्त्री संत गजानंद महाराज के सानिध्य में स्वच्छता अभियान संपन्न किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला तथा मेहंदीपुर बालाजी मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार भाटी सहित विद्यालय के आचार्य प्रेमाराम गुरु, मुकेश चौधरी, पूर्व छात्र कमल सैनी, लखन भाटी, आदि स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संत गोविंद राम शास्त्री तथा मोहनराम चौधरी ने लाल बहादुर शास्त्री तथा महात्मा गांधी जी के जीवन पर अपने विचार प्रकट किये एवं छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से रूबरू करवाया। इसी तरह विद्यालय के छात्रों ने बड़ली मोहल्ले में स्थित स्वामी हरिनारायण आश्रम तथा गोविंद गुफा आश्रम में आचार्य सरवन सेन तथा करणी सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया इस मौके पर सीताराम माली गणेश माली साध्वी सीताबाई सहित रामद्वारा के सभी संत महात्मा एवं विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। इसी क्रम में विद्यालय के छात्रों ने राठौड़ी कुआं स्थित त्यागी जी की बगीची में जाकर स्वच्छ अभियान को गति दी अभियान में आचार्य रघुवीर सुथार तथा मंदिर के ट्रस्टी रामनिवास सांखला मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मेघराज राव ने किया शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।