उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम 3 अक्टूबर को होगा आयोजित

समाज

नागौर // जिला मुख्यालय पर स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में 3अक्टूबर को उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम होगा। मंच के स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर विभाग संघचालक डॉ केवल राम गौड के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मसाला बोर्ड सदस्य व लघु उद्योग भारती के जिला संरक्षक भोजराज सारस्वत करेंगे । जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला रोजगार अधिकारी राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रिको जेपी शर्मा व सहायक निदेशक एमएसएमई बजरंग सांगवा होंगे। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक डॉ धनपत अग्रवाल का मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सैनिक क्षत्रिय माली समाज भवन, डीडवाना रोड में आयोजित यह कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे होगा।