मानवीय संसाधन की भूमिका महत्वपूर्ण लेकिन शिक्षा व कौशल से युक्त होना जरूरी- डॉ अग्रवाल

प्रशासन

स्वदेशी जागरण मंच का युवा उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम सम्पन्न

नागौर // जिला मुख्यालय पर स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में युवा उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा व उद्यमी व्यापारियों की सहभागिता रही। इस अवसर पर मंच के कार्य को विस्तार देने के निमित्त कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपे गये। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागौर जिला संघचालक मुकेश भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मसाला बोर्ड के सदस्य व लघु उद्योग भारती के जिला संरक्षक भोजराज सारस्वत द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला रोजगार अधिकारी राघवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको मनीष यादव रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक डॉ धनपत अग्रवाल का मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सैनिक क्षत्रिय माली समाज भवन, डीडवाना रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि 142 करोड़ वाले भारत देश में 60 करोड लोग वर्किंग पर है जबकि 80 करोड़ नागरिक वर्किंग करने वालों पर आश्रित है। भारत में चार से पांच करोड़ नागरिकों को अधिकतम सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी दिया जाना संभव है जबकि 55 करोड लोगों के लिए स्वरोजगार ही अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि 2047 तक विकसित राष्ट्र के स्वरूप की दृष्टि से नीति, धर्म, संस्कृति आध्यात्मिक से जहां परिपूर्णता चाहिए वहीं जीरो प्रतिशत पर्यावरण प्रदूषण, भ्रष्टाचार शून्यता के अलावा शांति व सुरक्षा व्यवस्था जरूरी है। अग्रवाल ने कहा कि भारतीय विचारधारा सदैव शोषण नहीं पोषण के तरीके पर बल देती रही है। इस समय संसार की अर्थव्यवस्था 105 ट्रिलियन डॉलर की है जिसमें भारत अपनी 18 प्रतिशत जनसंख्या के साथ मात्र 3.5 प्रतिशत आर्थिक सहभागिता रखता है। वर्तमान समय में मानवीय संसाधन की भूमिका बढ़ रही है। भौतिक, मानवीय व पूंजीगत संसाधन में भारत में मानवीय जनसंख्या हमारी कमजोरी भी है अगर वे बेरोजगार हैं वहीं हमारी क्षमता भी है अगर वे स्वावलंबन व स्वदेशी भाव से ओतप्रोत है। इस जनसंख्या को शिक्षा व कौशल से युक्त करके नए युग के अनुसार ढालने की आवश्यकता है तभी यह युवा शक्ति से ओतप्रोत जनसंख्या हमारे लिए सर्वाधिक शक्तिपरक कारक होगा। अमेरिका भौतिक संपदा अधिकार यानि आई.पी.आर. के द्वारा विश्व में सर्वाधिक अर्थव्यवस्था वाला देश है जिसमें भारत की प्रतिभाओं का सर्वाधिक योगदान है। स्वदेशी व स्वावलंबन आधारित दृष्टिकोण विकसित करने से प्रतिभा अपनी क्षमताओं का उपयोग भारत में ही कर सकने में सक्षम होगी। इसी आधार पर सक्षम व समृद्ध भारत का निर्माण होगा।

इन्होंने भी रखे विचार

इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक रिको मनीष यादव ने कहा कि नागौर में 7 रीको क्षेत्र है जिसमें तीन जिला मुख्यालय पर है। नागौर में 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय उद्यमिता से संबंधित व 22 अक्टूबर को डीडवाना में निवेश को प्रोत्साहन देने का कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार राजस्थान में 9 व 10 दिसंबर को वैश्विक स्तर पर निवेशक सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिको में भूखंड आवंटन में महिलाओं को 25 व दिव्यांग व पूर्व सैनिकों को 50- 50 प्रतिशत शुल्क छूट प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों के साथ-साथ मुद्रा लोन से संबंधित कार्यों पर भी बल दिया जा रहा है। किसी भी युवा को स्वरोजगार से संबंधित कार्य के निमित्त सहयोग व मार्गदर्शन करने के लिए रीको पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जिला रोजगार अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय आर्थिक दृष्टि से संक्रमण काल है। जहां विश्व में तकनीकी क्षेत्र में तीव्रता से वृद्धि हो रही है जिससे वैश्विक संपर्क बहुत आवश्यक हो गया है। विश्व के लगभग सभी देश आर्थिक संकट की स्थिति में है। इसलिए विशेष रूप से युवाओं में भविष्य कालीन आर्थिक जागरूकता आवश्यक है। पहले भारत में उद्योग घर-घर था केवल इसकी मार्केटिंग नहीं हो पाती थी। आज सरकार द्वारा लाखों स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है जिससे स्वरोजगार में तेजी से वृद्धि हो रही है। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय पदाधिकारी अनिल वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में भोजराज सारस्वत ने अध्यक्षीय आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी ने किया।
कार्यक्रम में रमेश सोलंकी को जिला संयोजक व राजेश देवड़ा को सहजिला संयोजक का दायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार शुभम अग्रवाल व जितेंद्र शर्मा को भी स्वदेशी जागरण मंच के विभिन्न आयामों में दायित्व सौंपा गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रुद्र कुमार शर्मा, रामकुमार भाटी, रामेश्वर सारस्वत, राधेश्याम टोगसिया, हरिकिशन टाक, कैलाश गहलोत, फूलचंद टाक, अजय शर्मा, संजय सोनी, जिला प्रचारक राजेश कुमार, सत्यपाल सांदु, पुरुषोत्तम राजवंशी व बालकिशन सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।