बीकानेर // सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज, महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय एवं वूमेन एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में “उड़ान” ब्रेकिंग बैरियर्स, बिल्डिंग फ्यूचर्स: मेंस्ट्रुअल हेल्थ फॉर ऑल विषय पर परिचर्चा का आयोजन 4 अक्टूबर को वशिष्ठ भवन स्थित सभागार में किया गया।
इस अवसर पर डॉ अनुराधा सक्सेना , डिप्टी डायरेक्टर, वूमेन एंपावरमेंट डिपार्टमेंट, बीकानेर ने बताया कि राजस्थान में 19 नवंबर, 2021 को महिलाओं को आत्मनिर्भर एवम सशक्त बनाने के उद्देश्य से उड़ान योजना की शुरुआत की गई। डॉ सक्सेना ने पीरियड्स से जुड़े कई मिथकों के बारे में बताया एवं इन मिथकों को तोड़कर आगे बढ़ने की बात की। उन्होंने छात्राओं को पीरियड्स से जुड़ी परेशानियों के बारे में बेहिचक सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया एवम उनके प्रश्नों के जवाब दिए।
इस अवसर पर सेंटर फॉर विमेन स्टडीज की डायरेक्टर, डॉ सन्तोष कंवर शेखावत ने विश्विद्यालय में उड़ान योजना के प्रभावी संचालन हेतु बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी एवम छात्राओं को इनका लाभ उठाने के लिए कहा। कार्यक्रम में मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर सर्वश्रेष्ठ प्रश्न पूछने एवम उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की छात्रा लविका वर्मा ने किया। कार्यक्रम में शशि शर्मा, सोनिका सोलंकी, दीपा राव, मंजू प्रजापत, मनीषा चतुर्वेदी, गुंजन सोनी, गायत्री शर्मा सहित अनेक महिला कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित थी।