मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह: निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

स्वास्थ्य

10 अक्टूबर तक चलेगा मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह

नागौर // चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश व जिले में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आयोजित कर निर्धारित थीम पर विभिन्न जन-जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम –इट इज टाईम टु प्रायोरटाईज मेंटल हैल्थ एट वर्क प्लेस- निर्धारित की गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. कुमावत ने बताया कि ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता संगोष्ठी, स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत श्री दरियाव महाविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के निदेशक रामनिवास पूनिया ने बताया कि यहां पर नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता संबंधी पोस्टर बनाएं और कुछ नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों ने निबंध लेखन में भी भाग लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य हेमलता के निर्देशन में आयोजित हुई। इस निबंध प्रतियोगिता में नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी उर्मिला ने प्रथम स्थान व मोनिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में लीला व करण खोजा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान शोभा व सुमेर की टीम ने प्राप्त किया।