नागौर // राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागौर नगर मंडल द्वारा रविवार 6 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर पथ संचलन के कार्यक्रम होंगे। संघ के नागौर नगर की योजना अनुसार रविवार को नागौर नगर की 16 बस्तियों में से चार बस्तियों के पथ संचलन कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में स्वयंसेवक घोष वादन के साथ समान गणवेश में अपनी अपनी बस्ती के मुख्य मार्ग से पथ संचलन करेंगे। संघ के गुरु प्रतीक भगवा ध्वज के आशीर्वाद छत्र छाया में यह कार्यक्रम रविवार को चार बस्तियों में होगा। इसमें बालसमंद बस्ती का संपत सवेरे 8:30 बजे होगा। संघ स्थान से प्रारंभ होकर यह पथ संचलन बस्ती के मुख्य मार्ग व चौराहों से होता हुआ पुनः समापन के निमित्त संघ स्थान पर पहुंचेगा।
इसी प्रकार शारदापुरम् बस्ती, बङली बस्ती व आवासन बस्ती के पथ संचलन कार्यक्रम के निमित्त संपत होगा। इसमें शारदापुरम् बस्ती का पथ संचलन शारदापुरम् स्थित पानी की टंकी के पास संघस्थान से प्रारंभ होगा जबकि बङली बस्ती का संचलन श्रीनाथजी का मंदिर स्थित संघ स्थान से रवाना होगा जबकि आवासन बस्ती का संचलन शिवाजी पार्क से होगा। इससे पूर्व संघ पदाधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को बौद्धिक पाथेय प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य बस्तियों के स्वयंसेवकों द्वारा भी रविवार 13 अक्टूबर को बस्ती के अनुसार पथ संचलन होगा जबकि शनिवार विजयादशमी 12 अक्टूबर को भी विजयादशमी पर्व के साथ अनेक बस्तियों में संचलन के कार्यक्रम होंगे। पथ संचलन में कई परिवारों की तीन पीढियां पथ संचलन में सहभागी होगी।
विजयादशमी पर्व के साथ ही संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ होगा। संघ की स्थापना 1925 में नागपुर में डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई। शताब्दी वर्ष में बड़े कार्यक्रम के स्थान पर छोटे छोटे कार्यक्रम कर कार्य विस्तार और दृढिकरण पर रहेगा ।