नागौर // केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी रविवार को दोपहर बाद नागौर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंत्री चौधरी मुकाम से नागौर पहुंचे। जहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद खरनाल पहुंचे, जहां वीर तेजाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया तथा तेजाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर मुलाकात करते हुए कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
इस दौरान सेवानिवृत्त डीआईजी सवाई सिंह चौधरी, अखिल भारतीय वीर तेजा जन्म स्थली संस्थान खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया, मूंडवा एसडीएम लाखाराम चौधरी, एडवोकेट जोगेंद्र सांगवा, प्रहलाद चौधरी, कैलाश चौधरी, प्रेमसुख जाजड़ा, शिलगांव सरपंच नारायण राम पिचकिया, सुखपाल चौधरी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
