माहेश्वरी समाज की डांडिया धूम 9 अक्टूबर को माखन भोग में

समाज

गरबा नाइट में राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी भी आएंगे बीकानेर

बीकानेर // माहेश्वरी गरबा नाइट 2024 का आयोजन 9 अक्टूबर को बीकानेर के माखन भोग उत्सव कुंज में आयोजित होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर जारी है।

माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष कपिल लड्ढा ने बताया कि
गरबा नाइट में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी नागपुर से पधार रहे हैं । साथ ही इस आयोजन की विशिष्ट अतिथि शालिनी बजाज सीओ गंगाशहर, धीरज कुमार कोषाधिकारी बीकानेर , समाजसेवी जुगल राठी , गोभक्त देवकिशन चाँडक देवश्री व उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशअध्यक्ष कमल राठी होंगे ।

सचिव रोहित पचीसिया ने बताया कि डांडिया प्रोग्राम में डांडिया किंग , डांडिया क्वीन , बेस्ट कपल , बेस्ट ग्रुप व बच्चो के लिये भी बहुत सारे गिफ्ट रखे हुए है। माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) बीकानेर की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ खेलो को भी प्रोत्साहन देने का कार्य करती है।