नागौर // जिला सॉफ्टबॉल संगम नागौर के मुख्य सरंक्षक एमडीएच यूनिट के महा प्रबंधक सुरेश राठी ने अपने जन्म दिन पर जिला सॉफ्टबॉल संगम नागौर को उच्चकोटि का स्लाइगर (बेट) सहित अन्य खेल सामग्री देने की घोषणा की है।
संगम के कोषाध्यक्ष शरद राठी ने बताया कि सॉफ्टबॉल में खिलाडियो के लगातार अच्छे प्रदर्शन और प्रतिवर्ष अनेक खिलाडियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने ,प्रशिक्षकों द्वारा खेल उपकरणों के अभाव में भी बेहतर प्रशिक्षण से श्रेष्ठ परिणामो को देखते हुवे सुरेश राठी ने संगम के सचिव शिवशंकर व्यास को सन्देश दिया कि आवश्यकतानुसार खेल सामग्री लाकर ख़िलाडियो के साथ साथ प्रशिक्षकों को भी राहत दिलाये।
भामाशाह सुरेश राठी के जन्मदिन पर इस घोषणा पर संगम के अध्यक्ष अशोक समदड़िया, मुख्य सह सरंक्षक विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला, सरंक्षक मंडल भोजराज सारस्वत, हरिराम धारणिया,महेंद्र सिंह भाटी, नारायण सिंह भाटी, धर्माराम भाटी, जावेद गोरी, मनीष बंसल, महेंद्र कोचर अलाय, सुरेश पारीक सीए सहित राष्ट्रीय ख़िलाडी राकेश सांखला, अमित सैनी, धीरज सांखला, इदरीश खान, निर्मल भाटी, लक्की सांखला,प्रदीप, ने धन्यवाद दिया।