समाज में टीकाकरण के प्रति जागरूकता अति आवश्यकः डॉ. वर्मा

स्वास्थ्य

चिकित्साधिकारियों व नर्सिंग ऑफिसर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला

नागौर// स्वास्थ्य भवन सभागार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखे गए इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय था टीकाकरण के बाद होने वाले संभावित प्रतिकुल प्रभाव और आवश्यक उपचार।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि हैल्थ टीम नागौर को गांव-ढाणी से लेकर कच्ची बस्तियों तक में आमजन के बीच टीकाकरण को लेकर सकारात्मक संदेश देना निरंतर जारी रखना होगा। गर्भवती महिलाओं और बच्चों में निर्धारित टीकाकरण और इससे होने वाले फायदों तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव को लेकर सभी आवश्यक जानकारी आमजन को बतानी है, यह जिम्मा फिल्ड स्टॉफ का है। समाज में टीकाकरण के प्रति पूर्ण रूपेण जागरूकता रहेगी, तभी हम स्वस्थ भारत की संकल्पना साकार कर सकेंगे।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों में टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकुल प्रभावों को लेकर चिकित्साधिकारियों का नर्सिंग अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला के दो सत्र हो चुके हैं। इन प्रशिक्षण सत्रों में विशेषज्ञ के रूप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विकास यादव तथा आरआरटी डॉ. पल्लवी राव ने प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारियों व नर्सिंग अधिकारियों को यह विशेष रूप से बताया गया है कि जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर तक एईएफआई रजिस्टर व उसका गुणवत्तापूर्ण तरीके से संधारण सुनिश्चित कैसे किया जाए। साथ ही चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टॉफ को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे टीकाकरण के वक्त प्रत्येक गर्भवती महिला और शिशु के अभिभावक को यह बताया जाना सुनिश्चित करें कि टीकाकरण के बाद होने वाले संभावित प्रतिकुल प्रभाव कैसे होंगे और इनकी पहचान कर कैसे समय पर उपचार लिया जा सकता है। कार्यशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोधियासी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूण्डवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिरोही, प्रशिक्षक पंकज शर्मा, आरआई कॉर्डिनेटर जाकिर हुसैन सहित चिकित्सा संस्थानों के प्रभावी चिकित्सा अधिकारी व नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।