संभाग स्तरीय अमृता हाट मेला: शुक्रवार तक बिके 16 लाख 70 हजार के उत्पाद

प्रशासन

बीकानेर // जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के अलावा महिलाओं ने भी यहां खरीदारी की। मेले के तहत शुक्रवार तक 16 लाख 70 हजार 534 रुपए के उत्पाद बिके।

विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को मेला स्थल पर चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। आर्टिस्ट विनित मेहरा एवं एस कुमार हटीला ने विभिन्न स्कूलों के लगभग विद्यार्थियों को चित्रकला से जुड़ी विशेष जानकारी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने चित्र उकेरे। मेले में राजकीय विधि महाविद्यालय के स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं द्वारा मेले का भ्रमण किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना , बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग लाल मेघवाल, संरक्षण अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनीष अरोड़ा, ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय के ऋषि राज कल्ला अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सायं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, मेडिकल कालेज उप प्राचार्या डॉ. अनिता पारीक, स्थायी निधि अंकेक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक पवन कसवां, बीकानेर, खेल अधिकारी श्रवण कुमार, अजय शर्मा, पवन कुमार मौजूद रहे। लोकगीत केसरिया बालम की प्रस्तुति उरमूल ट्रस्ट द्वारा दी गई। हिमांशी मारू ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने गुरूवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ और म्यूजिकल चेयर में विजेता शशिकला, द्रोपदी, ममता प्रजापत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने आभार जताया। संचालन सुनीता गौड़ ने किया।