नागौर// विधानसभा उपचुनाव को लेकर की गई नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने एक पिक अप गाड़ी से 323500 रुपये राशि बरामद की है।
एसएसटी-9 खींवसर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट मुरलीधर सिंह ने बताया कि एसएसटी-9 द्वारा नाकाबंदी के दौरान मुखबिर की सूचना पर डयूटी में सघन वाहन चैकिंग के दौरान करनू पैट्रोल पंप के पास वाहनों की सघन तलाशी ली, जिसके दौरान सघन जांच में संदिग्ध गाडी़ आरजे-21GC-4745 सफेद रंग की पिक अप वाहन की जांच की, जिसमें 323500 रुपए नगद प्राप्त हुए, जिसमे नगद के सम्बन्ध में पक्के बिल/ जीएसटी बिल वाउचर नहीं मिले, तो वाहन चालक कुचेरा के भाटीपुरा निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद उस्मान तेली से नगद राशि जब्त कर उसके 323500 रूपए जब्ती की रसीद दी गयी एवं पंचनामा तैयार कर राशि मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला शिकायत समिति, नागौर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट मुरलीधर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा सुपुर्द की गयी।
इस टीम में हैडकास्टेबल रामलाल, ईश्वर सिंह, अणदाराम , जोगाराम (आर ए सी, पीसी) एवं उगमाराम कैमरामैन उपस्थित रहे। इनकी संयुक्त टीम ने कार्यवाही की।