राजस्थान की विजेता टीम के खिलाड़ियों व कोच का सम्मान
बीकानेर // भीलवाड़ा में आयोजित हुई 68 वी राज्यस्तरीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे सत्रपर्यन्त बास्केटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र महारानी स्कूल बीकानेर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐ 19 वर्ष आयुवर्ग मे विजेता व 17 वर्ष आयुवर्ग मे उपविजेता रहते राजस्थान की चैंपियन टीम बनी। इस शानदार उपलब्धि पर हल्दीराम ट्रस्ट द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल ने खिलाड़ियों व उनके कोच नरेन्द्र कस्वां को सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन मे अध्यक्ष मनोहर लाल अग्रवाल ने खिलाड़ियों व उनके कोच नरेन्द कस्वां की प्रशंसा करते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें दी व आगे भी खिलाड़ियों के लिए सहयोग जारी रखने का कहा। साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट मे लाइट लगवाने के लिए स्थानीय प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल से प्रस्ताव बनाकर आगामी दिनों में इस दिशा कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। जिससे बालिकाएं शाम को भी अभ्यास कर सके। इस अवसर पर हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के बीकानेर के प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए ट्रस्ट की और से हर तरह का सहयोग करवाने का आश्वासन दिया साथ ही वे बालिकाएं जो खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है उनको विशेष रूप से ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जाएगा।
इनका सम्मान किया गया
इस अवसर पर प्रेक्षा गहलोत (कप्तान 19 वर्ष) अवनि कँवर (कप्तान 17 वर्ष), अक्षिता कँवर, सिमरन प्रवीण, कुमारी गुंजन, रेशमा, जसवी, कविता, प्रतिष्ठा गौड़, निशा सारण, हिताषा, कुसुम, फहिमा, नंदनी, साक्षी को सम्मानित किया गया। प्रत्येक खिलाडी को जूते, खेल पोशाक, ट्रैकशूट, किट बैग, पानी की बोतल व अन्य खेल सामान देकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान हल्दीराम ट्रस्ट के बीकानेर प्रतिनिधि रमेश कुमार अग्रवाल, शिवकुमार सोनी, आसाराम व्यास, गौरव अग्रवाल, झवर लाल गहलोत, प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।