खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने रुपेरा और नौरंगदेसर में किया ट्यूबवेल लोकार्पण

आसपास

बेलासर-द्वितीय 33 केवी जीएसएस का किया शुभारम्भ ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही सरकार: श्री गोदारा

बीकानेर // खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को रुपेरा और नौरंगदेसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। श्री गोदारा ने बेलासर-द्वितीय में 33 केवी जीएसएस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीणों को सुचारू विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में सतत रूप से नई स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। ग्राम वासियों को ट्यूबवेल निर्माण की बधाई देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि रूपेरा और नौरंगदेसर में लंबे समय से ग्रामीणों की मांग को पूरा किया गया है। नया ट्यूबवेल बनने से ग्रामीणों को सुगम पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग के अनुरूप प्राथमिकता से ट्यूबवेल, जीएसएस, सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र निर्मित करवाए जा रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नए कक्षा कक्ष निर्माण के साथ रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति का कार्य भी प्राथमिकता पर है।

उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने पूरी क्षमता से आमजन के जीवन स्तर को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। बजट घोषणाओं में जिले के विकास के लिए अभूतपूर्व घोषणाएं की गई हैं। इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक स्तर पर समुचित समन्वय किया जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ की दिशा में संकल्पबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की सभी प्राथमिकताओं को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करते हुए क्षेत्र वासियों को सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
इससे पहले ग्रामीणों द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामदयाल गोदारा , हेतराम कूकणा, गणपत गोदारा, अखाराम गोदारा, रामनिवास खीचड़, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत, उपप्रधान राजकुमार कस्वा, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार रेगर सहित ग्रामीण एवं अधिकारी मौजूद रहे।

शनिवार को करेंगे जनसुनवाई

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुमित गोदारा शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर आमजन के अभाव अभियोग सुनेंगे। श्री गोदारा प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक आमजन की समस्याएं सुनेंगे।