गुरुवार को प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी करेंगे जिला स्तरीय आयोजनों का शुभारंभ
नागौर // राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर, गुरुवार से छह दिवसीय विभिन्न आयोजनों की शुरूआत होगी। इस दौरान् 17 दिसम्बर तक बहुआयामी कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को आशातीत सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इस बारे में जिला कलक्टर ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए इन कार्यक्रमों से संबंद्ध प्रभारी अधिकारियों और विभागों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रन फॉर विकसित राजस्थान जिला कलक्टर श्री पुरोहित ने बताया कि गुरुवार 12 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा, जिसमें स्काउट्स एवं एनसीसी व एनएसएस के विद्यार्थी प्रतिभागी होंगे। यह दौड़ कलेक्ट्रेट से आरम्भ होकर टाऊन हॉल पहुंचकर पूर्ण होगी। युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव इसी क्रम में गुरुवार को प्रातः 11 बजे से टाऊन हॉल में युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा, जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। श्री पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों के नवचयनित कार्मिकों से संवाद भी प्रस्तावित है।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन
जिला कलक्टर ने बताया कि आयोजनों के क्रम में अपराह्न 3 बजे टाऊन हॉल में जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनी अवलोकन होगा। इस बहुरंगी प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि प्रभारी मंत्री द्वारा जिला प्रशासन तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा संपादित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। पुरोहित ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से एक अभिनव पहल करते हुए हर जिले को एक नई पहचान देने का प्रयास किया गया है। इस प्रयास को नाम दिया गया है “पंच गौरव“ । जिले में एक उपज, एक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा समुचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए जिले के पंच गौरव के रूप में जाना जाएगा। गुरुवार को प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी द्वारा इन पंच गौरव का भी शुभारंभ किया जाएगा।
13 से 15 दिसंबर तक रहेंगे विभिन्न आयोजन
पुरोहित ने बताया कि आयोजन के इसी क्रम में शुक्रवार 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन आयोजित होगा तथा शनिवार 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन एवं रविवार 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा उसके साथ ही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं आयुष्मान मॉडल सीएचसी,वन मित्रों द्वारा पौधों की देखरेख आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कलक्टर ने जिला स्तरीय आयोजनों की तैयारियों का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने टाउन हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों की तैयारियों का बुधवार शाम को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रभारियों को आयोजन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार, उपखंड अधिकारी नागौर गोविंद सिंह भींचर, सीएमएचओ डॉ.जुगल किशोर सैनी सहित सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।