नशा मुक्ति अभियान ‘अंकुश’ का समापन समारोह 16 जनवरी को एम.एस. कॉलेज में

प्रशासन

बीकानेर // पिछले एक महीने से चल रहे नशा मुक्ति अभियान ‘अंकुश’ का समापन समारोह 16 जनवरी 2025 को एम.एस. कॉलेज, बीकानेर में दोपहर सवा एक बजे आयोजित किया जाएगा। अभियान के संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत अब तक 45,000 से अधिक स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया गया है। रंगा ने बताया कि अभियान ने विद्यार्थियों और युवाओं को नशे से दूर रहने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। अभियान के पहले चरण के समापन के बाद भी यह प्रयास जारी रहेगा और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाएगा।

अभियान से जुड़े उद्घोषक रविंद्र हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

अनिल जोशी ने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे की लत से बचाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में इस तरह के और भी अभियान चलाए जाएंगे ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके।

क्रिएशन के मनीष सोनी ने कहा किनशा नाश का कारण है यह बात सभी वर्ग तक पहुंचाने के लिए ऐसे अभियान कारगर साबित होते हैं उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह स्वस्थ समाज के लिए अपनी भूमिका का निर्वाह करें नरसी ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक नरसी कुलरिया का मानना है कि बच्चों को नशे नशे के दुष्प्रभाव को बताने के साथ-साथ खेल और शिक्षा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें दूसरों को इस बात के लिए सचेत करना है कि यह स्वास्थ्य के लिए कितना घातक है रव अभियान के तहत 50,000 से अधिक विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रहा। इस अभियान को आम जन तक पहुंचाने के लिए मुख्य सहयोगी के रूप में नरसी ग्रुप आफ कंपनीज के निदेशक नरसी कुलरिया और बीकानेर क्रिएशन के निदेशक मनीष सोनी है।

नंदलाल जोशी चैरिटेबल फाउंडेशन और बीकानेर पुलिस रेंज,नरसी ग्रुप आफ कंपनीज ,बीकानेर क्रिएशन के इस संयुक्त प्रयास से बीकानेर क्षेत्र में नशा मुक्त समाज की दिशामें बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद है।