उप जिला शिक्षा अधिकारी बोडा ने किया गणतंत्र दिवस की पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

शिक्षा

बीकानेर // शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा ने आज गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में आज पीटी अभ्यास का गहन निरीक्षण स्थानीय रेलवे पुलिस परेड मैदान मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में किया। राजकीय उच्च माध्यमिक मुक्ताप्रसाद को इसके आयोजन का जिम्मा दिया गया हैं।

बोड़ा ने बताया कि कुल 450 छात्र छात्राओं ने पीटी की विभिन्न अभ्यास क्रियाओं का खेल प्रभारी रामकुमार पुरोहित, संचालक मोहमद असगर, राजेंद्र व्यास सहित सभी शारीरिक शिक्षक शिक्षिका पूरे मनोयोग से प्रदर्शन किया। ड्रम और एन डी पनिया थे।

यूपी जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की अभ्यास में भाग ले रहे सभी बच्चों को दो दो छोटे फ़्लैग भी सभी ड्यूटी पर लगे शारीरिक शिक्षक समूह ने अपनी तरफ से खरीदकर दिए है। इस अवसर पर मेजबान विद्यालय के प्रिंसिपल रमेश ओझा भी उपस्थित थे। बोड़ा ने बताया की कल से अभ्यास का समय थोड़ा और बढ़ाया जायेगा।