बीकानेर // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साद ने रविवार को देशनोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता और जांचों की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से व्यवस्था संबंधी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जाए। सभी चिकित्सा कर्मी निर्धारित ड्रेस में रहें तथा मरीज के प्रति अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करें। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. विजयन निर्वाण और डॉ. कपिल सारस्वत सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।