शारीरिक शिक्षक विद्यालय में अनुशासन की धुरी होता है: कृपाराम

शिक्षा

नागौर में फिजिकल टीचर्स आर्गेनाइजेशन का प्रांतीय अधिवेशन

नागौर-बीकानेर // फिजिकल टीचर्स आर्गेनाइजेशन राजस्थान का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेनार नागौर में आयोजित हुवा। सम्मेलन के संयोजक और प्रदेश सभाध्यक्ष रामुराम सैनी ने बताया की इस अवसर पर अतिथियों का माला , साफा और स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत किया गया उदघाटन समारोह के मुख्य संरक्षक कृपाराम गहलोत समाजसेवी एवम भामाशाह ने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शारीरिक शिक्षक साथियों का नागौर की पवित्र धरा पर स्वागत किया।उन्होंने कहा की शारीरिक शिक्षक एक विद्यालय में अनुशासन की धुरी होता है।

बच्चों को मोबाइल से दूर रखना जरूरी है: लोकेश टाक

मुख्य अतिथि लोकेश टाक भामाशाह ने अपने ने अपने विचार रखते हुवे कहा की वर्तमान समय में बच्चो को मोबाइल से दूर कर उन्हे कोई स्वस्थ रख सकता हे तो वो केवल शारीरिक शिक्षक रख सकता हे उन्होंने कहा की राज्य सरकार को योग ,और स्वास्थ्य शिक्षा बच्चो के स्वास्थ्य को देखते हुवे अनिवार्य कर देना चाहिए।

बच्चों को संस्कारित करना शारीरिक शिक्षक का दायित्व : भाटी

प्रदेश अध्यक्ष धूमल भाटी ने कहा की वर्तमान समय में बच्चो को संस्कारित करना शारीरिक शिक्षक का दायित्व हे समारोह के अध्यक्ष रामलाल खराड़ी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नागौर ने कहा की जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक और संस्था प्रधान के बीच बेहतर तालमेल होता है वह विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय होता है विशिष्ट अतिथि सुखराम सोलंकी पूर्व अध्यक्ष अरबन कॉपरेटिव बैंक नागोर , राधाकिसन तंवर सचिव संत लिखमीदास जी महाराज विकास संस्थान अमरपुरा धाम ,राधेश्याम गोदारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर ने अपने विचार रखे संगठन के जिला अध्यक्ष सलीमुदिन ने दो दिवसीय कार्यकर्म की रूपरेखा बताई।

बीकानेर के उपजिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोड़ा रहे मुख्य अतिथि

सम्मेलन के दूसरे चरण में अनिल बोडा उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बीकानेर के मुख्य आतिथ्य में शारीरिक शिक्षक और खिलाडियों की समस्याओं पर गहन चिंतन किया गया और खुली सदन चर्चा की गई। जिसमे तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक की पारदर्शी नीति बनाकर अविलंब ट्रांसफर करने ,योग और स्वास्थ्य शिक्षा को प्रदेश में अनिवार्य बनाने,खिलाडियों को देय सुविधाओ में संशोधन करने, प्रतियोगिताओं में नियुक्त होने वाले कार्मिकों के लिए निदेशालय से नियम बनाने ,2021 के नियम अनुसार सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा के पद स्वीकृत करने, 2018 के बाद नवक्रमोन्नत विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के पद देने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सहमति बनाई गई। चर्चा में रामस्वरूप इनानिया नागोर, सुनील धाभाई अजमेर,अरविंद डामोर डूंगरपुर,नितेश बांसवाड़ा, प्रमोद राय ब्यावर,भागीरथ प्रजापत ,नारायण दास पनिया गोपाल सिंह बिठू बीकानेर,बाबूलाल भाटी जोधपुर, ओम भारती जैसलमेर,ओमप्रकाश जाट पाली आदि ने भाग लिया इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहमद नईम लोदी ने नए खेल लागू होने में संगठन की भूमिका के बारे में बताया मुख्य अतिथि अनिल बोडा ने शारीरिक शिक्षक की हर समस्या के समाधान में सहयोग का वादा किया।

रेफरी क्लिनिक आयोजित करने पर दिया जोर

तीसरे चरण में रामनारायण चौधरी, कैलाश कंसारा ,प्रेमचंद भाटी आदि ने सभी खेलो की रेफरी क्लिनिक आयोजित करने सहित अन्य बिंदुओं पर अपने विचार रखे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि फूलचंद टाक समाजसेवी ,भामाशाह ने आश्वासन दिया कि नागोर की धरा पर आप यदि कोई भी आयोजन करना चाहे तो हर संभव मदद को तैयार है। विशिष्ठ अतिथि मदन लाल शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा नागोर ने शारीरिक शिक्षक की विद्यालय में भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष धर्माराम भाटी अध्यक्ष किराना एसोसिएशन नागोर ने बढ़ती नशा प्रवृति को रोकने हेतु संगठन से पहल करने की अपील की। विशिष्ठ अतिथि कर्पाराम गहलोत सभी संभागियो को भेंट स्वरूप बैग वितरित किए गए।

इस अवसर पर नागौर के सेवानिर्वत होने वाले शारीरिक शिक्षक फतेह चंद चौहान और बाबूलाल भाटी और नागोर संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया सम्मेलन को सफल बनाने पर प्रदेश अध्यक्ष धूमल भाटी ने रामूराम सैनी का संगठन द्वारा सम्मान किया गया प्रदेश महामंत्री हनुमान प्रसाद जयपुर, ने सभी का आभार जताया